मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी गैर हिंदू नहीं, उन्हें भड़काने वालों पर लगे राष्ट्रद्रोहः मंत्री - case those who mislead tribal

इंदौर में मीडिया से बात करते हुए आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने कहा कि आदिवासी हिंदू समाज का हिस्सा हैं, उन्हें भड़काने वालों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.

Minister Meena Singh
मंत्री मीना सिंह

By

Published : Jan 9, 2021, 6:36 AM IST

Updated : Jan 9, 2021, 6:50 AM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह इंदौर पहुंची, जहां उन्होंने संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास कार्यालय पर आयोजित अधिकारियों की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी गैर हिंदू नहीं वो सनातन परंपरा का पालन कते हैं.

मंत्री मीना सिंह

आदिवासी गैर हिंदू नहीं

मंत्री मीना सिंह मे कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं और आदिवासी समुदाय को भड़काने का काम कर रहे हैं. आदिवासी लोग हिंदू समाज का ही अंग है. आदिवासी समाज के पूर्वज हिंदू परंपराओं के अनुसार ही अपना जीवन जीते आए हैं. कुछ लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. आदिवासियों को भड़काने वाले लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.

विभाग के कामों से संतुष्ट नजर आई मंत्री

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संभाग में विभिन्न योजनाओं के तहत काम किए जा रहे हैं, जिसको लेकर अधिकारियों ने मंत्री को रिपोर्ट दी और चालू कामों का ब्यौरा दिया. विभाग द्वारा किए जा रहे कामों से मंत्री मीना सिंह संतुष्ट नजर आई.

धर्मांतरण के मामलों पर लगी रोक

मंत्री मीना सिंह ने कहा कि धर्मांतरण के मामलों पर अब कमी आई है. धर्मांतरण के मामलों पर जिला स्तर पर कलेक्टरों काम कर रहे हैं. वहीं अन्य समाज के लोग भी धर्मांतरण को रोकने को लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा जो धर्मांतरण कर चले गए हैं उन्हें भी वापस लाने का काम किया जा रहा है ताकि सब लोग मिलजुल कर रह सकें.

Last Updated : Jan 9, 2021, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details