मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री लाखन सिंह यादव ने मनावर मॉब लिचिंग पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई - इंदौर

धार जिले की मनावर तहसील में हुई मॉब लिचिंग पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने दुख जताया है, साथ ही उन्होंने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी बात कही है.

minister-lakhan-singh-yadav-expressed-grief-over-manavar-mob-linching-in-indore
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव

By

Published : Feb 6, 2020, 11:47 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:49 PM IST

इंदौर। धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद से लगातार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. खुद मुख्यमंत्री ने इस पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने भी मनावर में हुई घटना पर बेहद दुख जताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

मंत्री लाखन सिंह यादव

पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि, ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि, बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपना पैसा लेने गए थे, जिन्हें बच्चा चोर बताकर भीड़ ने उन हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि आम आवाम को इस तरह के मामले में सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.

बता दें धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने इंदौर से अपनी रकम मांगने आए सात लोगों पर बुधवार को पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया था. जिसमें 35 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि 6 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों इलाज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details