मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वकीलों का विरोध देख बैकफुट पर जीतू पटवारी, कहा- जल्द पारित होगा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट - वकील

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो के जरिए स्पष्ट किया है कि कमलनाथ सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा तय कर रही है, जो जल्द ही लागू होगा.

मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Jul 12, 2019, 8:16 PM IST

इंदौर। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर मध्यप्रदेश में वकीलों के विरोध के बाद राज्य सरकार इस मामले में गंभीर नजर आ रही है. उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो के जरिए स्पष्ट किया है कि कमलनाथ सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का मसौदा तय कर रही है, जो जल्द ही लागू होगा.


विधानसभा में तीन मंत्रियों द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का विरोध किए जाने से नाराज प्रदेशभर के वकील अब इस मामले में विरोध की रणनीति बना रहे हैं. इस क्रम में जबलपुर के वकीलों द्वारा 16 जुलाई को हड़ताल की घोषणा की गई है. साथ ही अदालतों में लंबित केसों में पैरवी करने से भी वकीलों ने इनकार कर दिया है.

जीतू पटवारी ने वकीलों को दी राय


इधर वकीलों के विरोध के कारण सरकार की किरकिरी न हो इसलिए मंत्री जीतू पटवारी ने अपने एक वीडियो को वायरल कर वकीलों को साधने की कोशिश की है. पटवारी ने कहा है कि कमलनाथ सरकार ने पहले ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की घोषणा की थी. इसे लेकर सरकार जल्द ही अपना मसौदा विधानसभा में रखकर इस एक्ट को पारित कराएगी. वहीं जीतू पटवारी का कहना है कि चूंकि वे खुद भी एक वकील हैं, इसलिए वे भी इस एक्ट के समर्थक हैं. जिसे जल्द लागू कराने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details