इंदौर। हमेशा अपने बयानों से बीजेपी पर तीखा प्रहार करने वाले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने फिर एक फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला बोला है. उनका कहना है कि जनहित के मुद्दों से भागने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी.
जनहित के मु्द्दों से भागने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी- जीतू पटवारी - पीएम मोदी
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.उनका कहना है कि जनहित के मुद्दों से भागने वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी.
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के इंदौर में रोड शो की तैयारियों के संबंध में शहर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि पीएम मोदी का सच अब देश के सामने आ चुका है. उन्होंने इस दौरान स्कूली पाठ्यक्रम से जुड़ी एक कविता की तर्ज पर अपनी व्यंगात्मक कविता सुनाते हुए कहा 'मोदी के दो आगे मोदी मोदी के दो पीछे मोदी आगे मोदी पीछे मोदी बोलो किताने मोदी, ललित मोदी नीरव मोदी नरेंद्र मोदी'
मोदी लहर पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार के चुनाव में जनता कैसे पीएम मोदी को हराती है आप देखना. साथ ही उनका कहना है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ 80 प्रतिशत विचारधारा जनहित को समझने वाली विचारधारा है. वहीं 20-30 बीजेपी का समर्थन करने वाली विचारधारा है. लेकिन उन्होंने कहा सच जीत की होगी और चुनाव कांग्रेस को जीतकर जनता मोदी को बता देगी कि वह जनहित के मुद्दों से भागने वाले प्रधानमंत्री रहे हैं.