मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुझती आग को मंत्री जीतू पटवारी ने दी हवा! पटवारियों ने फिर हड़ताल की दी धमकी - इंदौर न्यूज

राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत से मुलाकात के बाद रविवार को पटवारियों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का एलान किया था, लेकिन जीतू पटवारी के अपने बयान को सही ठहराने के बाद पटवारी फिर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

पटवारियों की हड़ताल खत्म होने पर बोले मंत्री

By

Published : Oct 6, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 7:21 PM IST

इंदौर। पिछले चार दिनों से काम बंद कर विरोध जता रहे पटवारी संघ ने भले ही रविवार को राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है, लेकिन इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और एक बार फिर अपने बयान को सही बताया है. जिसके बाद पटवारी संघ ने फिर से हड़ताल शुरू करने की धमकी दी है.

जीतू पटवारी का कहना है कि मंत्री होने के नाते रिश्वतखोरी पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए थे और वह सिर्फ उनके ही ब्लॉक का मामला था, जो बाद में प्रमाणित भी हुआ. उनका कहना है कि उनका उद्देश्य करप्शन को रोकना है, लेकिन उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है. मंत्री ने पटवारियों से अनुरोध किया कि उनके नाम में भी पटवारी आता है और उन्हें भी बुरा लगता है. जब पटवारी पर किसी तरह के आरोप लगते हैं.

उनका कहना है कि 90 प्रतिशत लोग सही काम करने वाले हैं, उनका दायित्व है कि 10 प्रतिशत लोगों को समझाएं, जो गलत काम करते हैं. वहीं माफी मांगने के सवाल पर जीतू पटवारी का कहना है कि माफी तो मैंने अभी भी नहीं मांगी है, माफी मांगना तो अलग बात है. बता दें की मंत्री जीतू पटवारी ने राऊ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटवारियों को रिश्वतखोर बताया था.

Last Updated : Oct 6, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details