मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल पर सवार हुए मंत्री जीतू पटवारी, देखें वीडियो - मंत्री जीतू पटवारी

लंदन से लौटने के बाद इंदौर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एक बार फिर साइकिल पर सवार हो गए. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऊर्जा पर्यावरण अध्ययन केंद्र के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जीतू पटवारी ने सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल चलाई.

साइकिल पर सवार हुए मंत्री जीतू पटवारी

By

Published : Sep 21, 2019, 3:25 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऊर्जा पर्यावरण अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी भी वहां पहुंचे, जहां उन्होंने छात्रों द्वारा बनाई गई सौर ऊर्जा से चलने वाली साइकिल का अवलोकन किया. फिर छात्रों के कहने पर उन्होंने साइकिल चलाई और उसे बनाने वाले छात्रों को बधाई भी दी.

साइकिल पर सवार हुए मंत्री जीतू पटवारी

ऊर्जा एवं पर्यावरण अध्ययन शाला के शुभारंभ के मौके पर छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा की. इस दौरान छात्रों द्वारा निर्मित किए गए सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों का जीतू पटवारी ने अवलोकन किया, जिसके बाद उन्होंने छात्रों और विभाग के काम की सराहना भी की.

मंत्री पटवारी ने कहा कि सौर ऊर्जा से चलने वाली चीजों का आविष्कार हमारे लिए अभूतपूर्व है. जीतू पटवारी हमेशा से साइकिल प्रेम के लिए जाने जाते हैं. कुछ दिनों पूर्व कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भी जीतू पटवारी द्वारा साइकिल चलाने का वीडियो वायरल हुआ. जिसके बाद वापस इंदौर लौटने पर उन्होंने फिर साइकिल की सवारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details