मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार मॉब लिंचिंग कांड: घायलों से मिले जीतू पटवारी,कहा- '24 घंटे में होगी आरोपियों की गिरफ्तारी'

धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मुद्दा गरमाया हुआ है. घटना में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Jeetu Patwari gave statement on dhar mob lynching incident
मॉब लिंचिंग घटना पर जीतू पटवारी का बयान

By

Published : Feb 6, 2020, 4:14 PM IST

धार। चोरी के शक में मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. घटना के बाद घायल किसानों से मिलने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनका हाल जाना. इस घटना को दुखद बताते हुए जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जीतू पटवारी ने कहा कि जो घटना घटी है वो काफी दुखद है. सीएम कमलनाथ ने खुद इस मामले को संज्ञान में लिया है और उन्होंने 24 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

मॉब लिंचिंग घटना पर जीतू पटवारी का बयान

घायलों से मिलने इंदौर के चोइथराम अस्पताल पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. जीतू पटवारी ने बताया कि सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया जा चुका है, जो पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच करेगी, जिसमें पुलिस की भूमिका को भी देखा जाएगा.

'मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाया जाएगा'
जीतू पटवारी ने जानकारी दी कि गृह मंत्री द्वारा थाना प्रभारी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात को ध्यान में रखा जाएगा. मॉब लिंचिंग को लेकर जीतू पटवारी ने प्रदेश में कानून बनाने की बात भी कही है.

छतरपुर दौरा किया रद्द
जीतू पटवारी का छतरपुर दौरा पहले से तय था, लेकिन घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर वे इंदौर रवाना हुए और छतरपुर दौरा स्थगित कर मंत्री पटवारी ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.

बुधवार को हुई थी घटना

मनावर थाना क्षेत्र में हुई मॉब लिंचिंग का मामला देशभर में गरमाया हुआ है. यहां बुधवार को बच्चा चोरी के शक में छह किसानों को लोगों ने जमकर पीटा, जिसमें एक किसान की मौत हो गई, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हैं. इस मामले में तीन लोगों की गिफ्तारी हुई है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details