धार। चोरी के शक में मनावर में हुई मॉब लिंचिंग का मामला गरमाया हुआ है. घटना के बाद घायल किसानों से मिलने पहुंचे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने उनका हाल जाना. इस घटना को दुखद बताते हुए जीतू पटवारी ने दावा किया है कि 24 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जीतू पटवारी ने कहा कि जो घटना घटी है वो काफी दुखद है. सीएम कमलनाथ ने खुद इस मामले को संज्ञान में लिया है और उन्होंने 24 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.
घायलों से मिलने इंदौर के चोइथराम अस्पताल पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार इस तरह की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. जीतू पटवारी ने बताया कि सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया जा चुका है, जो पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच करेगी, जिसमें पुलिस की भूमिका को भी देखा जाएगा.
'मॉब लिंचिंग को लेकर कानून बनाया जाएगा'
जीतू पटवारी ने जानकारी दी कि गृह मंत्री द्वारा थाना प्रभारी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो इस बात को ध्यान में रखा जाएगा. मॉब लिंचिंग को लेकर जीतू पटवारी ने प्रदेश में कानून बनाने की बात भी कही है.