मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद सड़क हादसा: मंत्री जीतू पटवारी ने जताया दु:ख, घायल खिलाड़ियों को भोपाल लाने का अधिकारियों को दिया निर्देश

दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के चार खिलाड़ियों की मौत हो गई है. युवा एवं खेल कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

मंत्री जीतू पटवारी ने जताया दुख

By

Published : Oct 14, 2019, 1:22 PM IST

इंदौर। होशंगाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी के चार खिलाड़ियों की मौत हो गई है. घटना के बाद युवा एवं खेल कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. वहीं अधिकारियों को घायल खिलाड़ियों को इलाज के लिए भोपाल ले जाने के निर्देश दिए हैं.

मंत्री जीतू पटवारी ने जताया दु:ख

जीतू पटवारी ने घटना को दु:खद बाते हुए कहा कि खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए होशंगाबाद गए थे, उसी दौरान सड़क हादसा हो गया. जीतू पटवारी के मुताबिक खिलाड़ी एक अन्य खिलाड़ी का जन्मदिन मनाने के लिए इटारसी जा रहे थे, जिसके लिए खिलाड़ियों ने एकेडमी के पुराने खिलाड़ी की कार का उपयोग था. पटवारी का कहना है कि इस दु:ख की घड़ी में हम परिवार के साथ.

हादसे की जानकारी लगते ही जीतू पटवारी ने झाबुआ का दौरा निरस्त कर होशंगाबाद के लिए रवाना हुए हैं. बता दें कि सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में आयोजित मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान राष्‍ट्रीय राजमार्ग 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच पवारखेड़ा में खिलाड़ियों के कार और बुलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई. जिसमें 4 हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई. वहीं 4 अन्‍य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details