मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेरे पिता का 40 सालों का राजनीतिक करियर बेदाग है: मंत्री जयवर्धन सिंह - indore news

मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए उमंग सिंघार की बयानबाजी पर प्रतिक्रिया दी है. जयवर्धन सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह का 40 सालों का राजनीतिक करियर है, वो भी बेदाग.

दिग्विजय सिंह का राजनीतिक करियर बेदाग

By

Published : Sep 4, 2019, 11:29 AM IST

इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए उमंग सिंघार की बयान बाजी पर प्रतिक्रिया दी है. जयवर्धन सिंह ने कहा है कि दिग्विजय सिंह का 40 सालों का राजनीतिक करियर है, वो भी बेदाग और उमंग सिंघार को जो कुछ भी कहना होगा वो जयवर्धन सिंह उनसे मिलकर कहेंगे.

नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एक दिवसीय दौरे पर इंदौर आए थे. मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिग्विजय सिंह और उमंग सिंघार के बीच की बयानबाजी पर चुप्पी साध रखी है. उनका सिर्फ इतना कहना था कि उमंग सिंगार उनके कैबिनेट के साथी हैं और जो कुछ भी कहना है वो उनसे मिलकर कहेंगे. जयवर्धन सिंह ने पावर सेंटर के बारे में कहा कि प्रदेश में मात्र मुख्यमंत्री कमलनाथ ही एकमात्र पावर सेंटर हैं, इसके अलावा कोई भी पावर सेंटर नहीं है.

दिग्विजय सिंह का राजनीतिक करियर बेदाग

दिग्विजय सिंह के विभाग चलाने को लेकर उनका कहना था कि वो कोई सा भी विभाग नहीं चला रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि जो भी मामले प्रदेश कांग्रेस में चल रहे हैं वो जल्द ही सुलझ जाएंगे. दिग्विजय पर लगे अवैध शराब और अवैध खनन के आरोप मामले में उनका कहना है कि दिग्विजय सिंह का कैरियर 40 सालों से लंबा है और वो भी बेदाग, उन पर इस तरह के आरोप लगना गलत है.

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश कांग्रेस में जमकर उठा पटक चल रही है. ये दूसरी बार है जब दिग्विजय सिंह के खिलाफ प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने मोर्चा खोला है. इसके पहले भी उमंग सिंगार ने जमकर दिग्विजय सिंह पर बयानबाजी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details