मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आग लगाने जैसे बयान कैलाश विजयवर्गीय को शोभा नहीं देता: जयवर्धन सिंह - बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयर्गीय के इंदौर शहर में आग लगाने वाले बयान पर सियासत गर्माने लगी है. कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी महासचिव के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनको इस तरह का बयान शोभा नहीं लेते है.

जयवर्धन सिंह
जयवर्धन सिंह

By

Published : Jan 3, 2020, 9:18 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों को शहर में आग लगाने की धमकी दी, जिस पर सियासत गरमा गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने उनके इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि इतने बड़े नेता को इस तरह का बयान शोभा नहीं देता है.

कैलाश के बयान पर बोले मंत्री जयवर्धन सिंह

मंत्री जयवर्धन ने कहा, 'कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और बीजेपी के महासचिव हैं और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. आग लगा देने जैसी बात करना उन्हें शोभा नहीं देता है.'

भूमाफियाओं पर हो रही कार्रवाई पर जयवर्धन का कहना है कि, 'जिस तरह से कमलनाथ सरकार मध्यप्रदेश में भू-माफिया व माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, उसमें किसी पार्टी या विशेष को नहीं देखा जा रहा, जिसने गलत काम किया उस पर निरपेक्ष भाव से कार्रवाई की जा रही है. इस पर सवाल उठाना गलत है. नागरिक संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश में कमलनाथ सरकार है और ये कानून मध्यप्रदेश में लागू नहीं होगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details