इंदौर।सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में विद्या भारती मालवा प्रांत के मेरी शिक्षा मेरा भारत द्वारा My NEP प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मीडिया से रूबरू हुए. जहां उन्होंने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बात की.
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षा सत्र वर्तमान में काफी बिगड़ गया है. जिसे पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है. स्कूली शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई गईं हैं. जिसमें 'मेरा घर मेरा विद्यालय' और 'जिज्ञासा' जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. इनके तहत छात्रों को घर पर ही शिक्षा देने का काम किया जा रहा है. लेकिन अब जल्द ही शिक्षा सत्र को फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है.