मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने की शिक्षक साथी ऐप के जरिए पढ़ाई की पड़ताल कराने की घोषणा - स्कूल शिक्षा के अपग्रेडेशन
प्रभु राम चौधरी ने 14 नवंबर से स्कूलों में शिक्षक साथी ऐप के जरिए कक्षा में पढ़ाई की पड़ताल कराने की घोषणा की है. शिक्षक साथी ऐप भोपाल के पांच और रायसेन के 6 स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरु किया जा रहा है.
इंदौर। मध्य प्रदेश की स्कूल शिक्षा के अपग्रेडेशन के चलते अब प्रदेश के सभी स्कूलों में न केवल कक्षा 1 और 2 में नौनिहालों को स्लेट और रंगीन पेंसिल मिलेंगी, बल्कि अब नौनिहालों के लिए प्री प्राइमरी क्लास भी स्कूलों में आयोजित की जाएंगी. यही नहीं जो शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में असफल पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ स्कूल शिक्षा विभाग अब कठोर कार्रवाई करने जा रहा है. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी से बात की.