मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC में भील जाति पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने का मामला सरकार ने संज्ञान में लिया- गृहमंत्री बाला बच्चन

इंदौर में प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने रेत खदानों, पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा और MPPSC में पूछे गए आपत्तिजनक सवालों पर खुलकर चर्चा की.

Home minister giving clarification in media
मीडिया मे सफाई देते गृहमंत्री

By

Published : Jan 13, 2020, 5:12 PM IST

इंदौर।MPPSCमें भील जाति पर आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने वाले मामले को सरकार ने संज्ञान में लिया है. जिस पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी बुलवाई गई है और अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी.

मीडिया मे सफाई देते गृहमंत्री
उन्होंने मध्यप्रदेश में पुलिस कर्मियों के अवकाश को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश की घोषणा की थी और उसका बखूबी से क्रियान्वयन किया जा रहा है.

गृह मंत्री ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व की सरकार के समय प्रदेश अपराधियों और गुंडों का गढ़ बन चुका था हालांकि प्रदेश सरकार की कार्रवाई पर नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाई पर जो बयान देता है ये सिर्फ उसकी बौखलाहट है, सरकार सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी.

इस दौरान इंदौर में सीएए के समर्थन में सभा के बाद कैलाश विजयवर्गीय के रैली निकाले जाने के मुद्दे पर बाला बच्चन ने कहा कि पूरे मामले की मॉनिटरिंग की गई है और इस मामले में कानून अपना काम करेगा. वहीं बताया कि रेत खदानों के लिए 1200 करोड़ रुपए से अधिक का टेंडर मध्य प्रदेश में हुआ है जो कि अपने आप में बड़ी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details