मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोदाम में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक, बचाई गई black fungus की दवा - Black fungus medicine

जानकारी के मुताबिक, यह गोदान 'भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड' का बताया जा रहा है और इस गोदाम में ब्लैक फंगस (black fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा भी रखी गई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर black fungus के इलाज में इस्तेमाल होने वाले करीब 1000 इंजेक्शन बचाए हैं.

Warehouse fire
गोदाम में आग

By

Published : May 16, 2021, 7:59 PM IST

इंदौर।शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित एसआर कंपाउंड में रविवार को एक दवा गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी कई महत्वपूर्ण दवाइयां जल गई हैं. जानकारी के मुताबिक, यह गोदान भारत सीरम एंड वैक्सीन लिमिटेड का बताया जा रहा है और इस गोदाम में ब्लैक फंगस (black fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा भी रखी गई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर black fungus के इलाज में इस्तेमाल होने वाले करीब 1000 इंजेक्शन बचाए हैं.

गोदाम में आग

नकली रेमडेसिविर मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 200 मरीजों को लगे इंजेक्शन

  • शार्ट सर्किट से लगी आग

इस आग के लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है. जिसके कारण लाखों की दवा जलकर खाक हो गई है. दवा गोदाम में ब्लैक फंगस के अलावा कई अन्य बिमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं को रखा गया था. जो अधिकतर पूरी जल गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं हैं और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग को बुझाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details