इंदौर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए देश भर के लोग पीएम राहत कोष में मदद कर रहे हैं, ताकि सरकार को इस लड़ाई में सहायता मिल सके. इसी कड़ी में दुग्ध संघ के किसान और अधिकारी कोरोना से उत्पन्न स्थिति में मदद के लिये आगे आये हैं. किसान और अधिकारियों ने मिलकर कुल 85 लाख 38 हजार रूपये की सहायता राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है. इस राशि का चेक उन्होंने संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी को सौंपा है.
दुग्ध उत्पादक किसानों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए 85.38 लाख
इंदौर दुग्ध संघ के किसान और अधिकारियों ने कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 85 लाख 38 हजार रूपये जमा कराया है.
दुग्ध उत्पादक किसानों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दी ये राशि
इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष में दुग्ध समितियों के किसानों ने 80 लाख 70 हजार 115 रूपये की और इंदौर दुग्ध संघ के अधिकारी कर्मचारियों ने चार लाख 17 हजार 453 रूपये की सहायता दी है. इसी तरह उन्होंने स्वयं 51 हजार रूपये की सहायता दी है. इंदौर दुग्ध संघ के 9 जिलों के 42 विधानसभा क्षेत्र के लगभग 47 हजार दुग्ध प्रदायक किसान एवं दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों ने उक्त राशि एकत्रित की है.
Last Updated : Apr 25, 2020, 4:57 PM IST