मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में बढ़े दूध के दाम, आम नागरिक की जेब पर आएगा भार - आम नागरिक की जेब पर आएगा भार

शहर में बढ़े दूध के दाम, आम नागरिक की जेब पर भार बढ़ती महंगाई के बीच इंदौर में दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं इंदौर दूध विक्रेता संघ ने घर-घर तक पहुंचने वाले खुले दूध में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है.

शहर में बढ़े दूध के दाम

By

Published : Sep 1, 2019, 3:34 PM IST

इंदौर। शहर में बढ़ती महंगाई के बीच आम उपभोक्ताओं की जेब पर और भार पड़ने वाला है. दूध विक्रेता संघ ने शहर में बेचे जाने वाले दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. दूध संघ की दलील है कि पशु आहार के दाम में हो रहे इजाफे के कारण उन्हें भी दूध के दाम बढ़ाने पड़े है.

शहर में बढ़े दूध के दाम

रविवार से शहर में 45 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से दूध बिकेगा. दूध संघ का कहना है कि रोजाना 10 लाख लीटर खुले दूध की बिक्री होती है. दूध व्यापारी प्रति फ्रेट 6 रुपए 10 पैसे के हिसाब से दूध खरीदते है मतलब अभी तक 46 रुपए प्रति लीटर दूध की बिक्री की जाती थी. लेकिन पशु आहार की एक बोरी की कीमत में 3400 रुपए तक की बढ़ोतरी होने के कारण दूध उत्पादकों को भी अधिक भार आ रहा था. इसके अलावा दुधारू पशुओं के आहार की कीमत में भी भारी इजाफा हुआ है.

दुधारू पशुओं के आहार की कीमत में बढ़ोतरी होने से दूध के उत्पादन पर असर पड़ रहा है और व्यापारियों को पर्याप्त दूध नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से व्यापारी दूध के दाम बढ़ाकर नुकसान को कम करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details