मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमआईजी पुलिस ने की कार्रवाई, किसान से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - Patnipura

इंदौर पुलिस ने किसान को झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

MIG Police took action in indore
किसान से ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2020, 5:56 PM IST

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में किसान को बंधक बनाकर झूठे केस में फंसाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले किसान को बंधक बनाया और फिर तीस हजार रूपए लेने के बाद ही छोड़ा. साथ ही धमकी दी थी कि मामले की जानकारी पुलिस को दी तो झूठे केस में फंसा देंगे. इसी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है.

एमआईजी पुलिस ने की कार्रवाई

मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे का है जहां एक महिला ने किसान से पहले दोस्ती की, फिर उसे मिलने बुलाया और अपने साथ घर ले के गई. जहां तीन अन्य आरोपी भी आ गए और पैसे की मांग करने लगे. साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए, तो दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा देंगे. साथ ही कहा कि हमें पांच लाख रूपए दो, नहीं तो तुम्हें दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा देंगे. तभी फरियादी ने अपने रिश्तेदार से 30 हजार रूपए मंगवाकर आरोपियों को दिए. साथ बाकि के रूपयों को लेकर फरियादी की मोटरसाइकिल और मोबाइल ही रख लिया. वहीं घटना के बाद भी कई दिनों तक बाकि के रूपए देने के लिए दबाव बनाते रहे, जिससे परेशान होकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ऐसे हुई थी मुलाकात

पुलिस ने बताया कि पीड़ित किसान जिले के खाचरोद का निवासी है. उसने शिकायत दर्ज कराई कि करीब एक माह पहले उसके मोबाइल पर मिस कॉल आया था. उसने उस नंबर पर कॉल किया तो किसी युवती ने रिसीव किया. जिसने अपनी पहचान बुशरा उर्फ रीना निवासी पाटनीपुरा बताई. जिसके बाद करीब एक महीने से दोनों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी. जिसके बाद बीते दिनों वह प्याज बेचने के लिए इंदौर आया था. यह बात उसने बुशरा को बताई, तो उसने किसान को मिलने के लिए अपने घर पर बुला लिया. जहां उसका पति सहित अन्य दो लोग भी आ गए. जिसके बाद आरोपियों ने उससे पैसे की मांग की. फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details