इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र में किसान को बंधक बनाकर झूठे केस में फंसाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले किसान को बंधक बनाया और फिर तीस हजार रूपए लेने के बाद ही छोड़ा. साथ ही धमकी दी थी कि मामले की जानकारी पुलिस को दी तो झूठे केस में फंसा देंगे. इसी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है.
मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे का है जहां एक महिला ने किसान से पहले दोस्ती की, फिर उसे मिलने बुलाया और अपने साथ घर ले के गई. जहां तीन अन्य आरोपी भी आ गए और पैसे की मांग करने लगे. साथ ही धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए, तो दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा देंगे. साथ ही कहा कि हमें पांच लाख रूपए दो, नहीं तो तुम्हें दुष्कर्म के झूठे आरोप में फंसा देंगे. तभी फरियादी ने अपने रिश्तेदार से 30 हजार रूपए मंगवाकर आरोपियों को दिए. साथ बाकि के रूपयों को लेकर फरियादी की मोटरसाइकिल और मोबाइल ही रख लिया. वहीं घटना के बाद भी कई दिनों तक बाकि के रूपए देने के लिए दबाव बनाते रहे, जिससे परेशान होकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.