इंदौर।प्रदेश में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इस बीच एक और भूमाफिया इंदौर की MIG पुलिस के हत्थे चढ़ा है. काफी दिनों से फरार चल रहा भूमाफिया रणवीर सिंह सूदन गिरफ्तार कर लिया गया है. खंडवा से SIT ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को लंबे समय से सूदन की तलाश थी. जमीन की हेराफेरी में वह आरोपी पाया गया था. जिसके बाद से वह लंबे समय से फरार था. उसके सात साथियों की तलाश अभी भी जारी है. वहीं MIG पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
जमीन की हेराफेरी में था आरोपी
SIT ने भूमाफिया बाॅबी छाबड़ के सहयोगी रणवीर सिंह सूदन को खंडवा रोड से गिरफ्तार किया है. सूदन पर देवी अहिल्या श्रमिक कामकागर सोसायटी की जमीन में हेराफेरी करने का आरोप हैं. बता दें, इंदौर में बड़े स्तर पर भूमाफियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस दौरान जूनी इंदौर एसडीएम ने भूमाफिया रणवीर सिंह सूदन के खिलाफ MIG थाने में FIR दर्ज कराई थी. FIR के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसी बीच उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं मंगलवार को SIT ने उसे खंडवा बायपास से गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में सात लोग आरोपी हैं.