मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार भूमाफिया सूदन, जमीन की हेराफेरी का आरोप - इंदौर में भूमाफिया सूदन गिरफ्तार

इंदौर की MIG पुलिस के हत्थे भूमाफिया रणवीर सिंह सूदन चढ़ा है. वह जमीन की हेराफेरी के आरोप में लंबे समय से फरार चल रहा था. SIT ने खंडवा से उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल इंदौर की MIG पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

mig police arrested land mafia ranvir singh soodan in indore
पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार भूमाफिया सूदन

By

Published : May 5, 2021, 9:24 PM IST

इंदौर।प्रदेश में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इस बीच एक और भूमाफिया इंदौर की MIG पुलिस के हत्थे चढ़ा है. काफी दिनों से फरार चल रहा भूमाफिया रणवीर सिंह सूदन गिरफ्तार कर लिया गया है. खंडवा से SIT ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस को लंबे समय से सूदन की तलाश थी. जमीन की हेराफेरी में वह आरोपी पाया गया था. जिसके बाद से वह लंबे समय से फरार था. उसके सात साथियों की तलाश अभी भी जारी है. वहीं MIG पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जमीन की हेराफेरी में था आरोपी

SIT ने भूमाफिया बाॅबी छाबड़ के सहयोगी रणवीर सिंह सूदन को खंडवा रोड से गिरफ्तार किया है. सूदन पर देवी अहिल्या श्रमिक कामकागर सोसायटी की जमीन में हेराफेरी करने का आरोप हैं. बता दें, इंदौर में बड़े स्तर पर भूमाफियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. इस दौरान जूनी इंदौर एसडीएम ने भूमाफिया रणवीर सिंह सूदन के खिलाफ MIG थाने में FIR दर्ज कराई थी. FIR के बाद से ही वह फरार चल रहा था. इसी बीच उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं मंगलवार को SIT ने उसे खंडवा बायपास से गिरफ्तार कर लिया. इस पूरे मामले में सात लोग आरोपी हैं.

जमीन की हेराफेरी का आरोप

अवैध शराब माफिया ने किया पुलिस पर हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

पूछताछ में उगले कई राज

पूछताछ में आरोपी रणवीर सिंह सूदन ने कई खुलासे किए. उसने बताया कि वह फरारी काटकर थक गया था. इसलिए उसने सरेंडर करने का सोचा था. वह कई राज्यों में लंबे समय से फरारी काट रहा था. लेकिन पैसे पैसा खत्म होने पर वह इंदौर अपने घर गया. भूमाफिया सूदन ने भटिंडा रेलवे स्टेशन पर फरारी के दौरान एक वीडियो नशे में वायरल किया था. इसकी वजह यह थी कि उसकी कोई मदद नहीं कर रहा था. भूमाफिया सूदन देवी अहिल्याबाई श्रमिक कामकागर सोसायटी का पूर्व अध्यक्ष भी रह चुका है. इधर मामले में MIG थाने के SI सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगी उसके बाद और भी कई भूमाफिया पुलिस के हत्थे चढ़ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details