इंदौर। भवरकुआं थाना क्षेत्र में डेढ़ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के राहुल गांधी नगर की है. जब आरोपी डेढ़ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था, तो बच्ची की 8 साल की बहन भी वहीं मौजूद थी. उसे इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मासूम का गुनहगार सलाखों के पीछे - इंदौर में बच्ची से अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार
पुलिस ने डेढ़ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले अधेड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है.
मासूम का गुनहगार सलाखों के पीछे
काम आई जागरूकता
मासूम की बहन की वजह से आरोपी गिरफ्तार हो सका. 8 साल बच्ची को पिछले दिनों ही भंवरकुआं पुलिस ने गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी थी. इसी की नतीजा है कि आरोपी आज सलाखों के पीछे है.