इंदौर।मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पहली मंजिल पर नर्सरी में भर्ती एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतर दिया. इससे उसकी जान संकट में पड़ गई. परिजन ने हंगामा किया तो खुलासा घटना का खुलासा हुआ. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में जांच कमेटी बना दी. बताया जा रहा है कि नर्सरी में भर्ती नवजात के साथ इस तरह का यह दूसरा मामला है. पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था.
- मां ने देखा तो हुआ खुलासा
दरअसल किशन की पत्नी प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चा प्री-मैच्योर था. उसका वजन करीब 1.4 किलो है. उसे देख-रेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. नर्सरी में सिर्फ मां को ही जाने की अनुमति होती है. बच्चे की मां प्रियंका सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो मामले का खुलासा हुआ. महिला ने देखा बच्चे के एक पैर का अंगूठा और एड़ी चूहों ने कुतर दिया था. नवजात का लहूलुहान पैर देख कर परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने हंगामा कर दिया. बाद में वे अधीक्षक कक्ष के बाहर जमा हो गए.
- अस्पताल प्रबंधन ने बनाई जांच टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जानकारी ली और परिजनों को समझाइश दी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्लास्टिक सर्जन से इस मामले में राय लिए जाने पर सहमति हुई. जांच के लिए गठित समिति में एमवाय के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं.
बड़ी लापरवाही! बिना PPE किट पहने संक्रमित मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस चालक
- एक हफ्ते पहले भी हुई थी घटना