भोपाल।महू के आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट (AMU) में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है. गबन करने वाला आरोपी आर्मी का हवलदार है. आरोपी लुधियाना का निवासी है, जिसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एएमयू के खाते से धोखाधड़ी किया था. शिकायत मिलने के बाद महू पुलिस ने मामले से जुड़े 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है.
निजी खाते में सरकारी राशि ट्रांसफर:आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के कर्मचारी द्वारा 1 करोड़ से अधिक की राशि निकालने की शिकायत महू थाने पर की गई थी. जांच में पता चला कि आरोपी क्लर्क संतोष कुमार तिवारी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एएमयू के सार्वजनिक निधि से 1 करोड़ 20 लाख अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. कुछ रुपए अपनी सहयोगी दीपिका के खाते में भी ट्रांसफर किया था. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.