इंदौर।शहर में निजी क्लीनिक खोले जाने को लेकर डॉक्टरों के साथ सांसद और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान शहर में जल्द से जल्द क्लीनिक खोले जाने को लेकर डॉक्टरों की एक कमेटी का गठन किया गया. जो कि लॉकडाउन के दौरान ही क्लीनिक को किस तरह से संचालित किया जाए इस पर रणनीति तैयार करेगी.
डॉक्टरों और प्रशासन के बीच हुई बैठक, निजी क्लीनिक के संचालन को लेकर हुआ कमेटी का गठन - कोरोनावायरस
लॉकडाउन के चलते बंद क्लीनिक्स से लोग आम बीमारियों का इलाज नहीं करवा पा रहे थे. जिसके बाद निजी क्लीनिक के संचालन को लेकर एक बैठक की गई जिसमें शहर के डॉक्टर्स, सांसद और प्रशासन के बीच एक बैठक हुई.
मीटिंग में आने वाले समय में शहर के अलग-अलग इलाकों में मौजूद डॉक्टरों के क्लीनिक्स को किस प्रकार से संचालित किया जाए इस पर विचार किया गया. सभी डॉक्टरों में क्लीनिक खोलने को लेकर सहमति भी बनाई गई. पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जो कि शहर में क्लीनिक खोलने को लेकर रणनीति तैयार करेगी और उसी के आधार पर शहर में निजी क्लीनिक संचालित किए जाने को लेकर विचार किया जाएगा.
लॉकडाउन के दौरान निजी क्लीनिकों के बंद होने से आम लोगों को समस्या हो रही थी. सामान्य बीमारियों के मरीजों का इलाज को लेकर चिंता जताई गई थी. साथ ही निजी डॉक्टर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके थे जिनकी मौत भी हो चुकी थी. इसके बाद शहर के कई क्लीनिक बंद कर दिए गए थे.