मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

2023 से इंदौर में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, 29 जगहों को किया गया चिन्हित - Ringline Corridor

आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है. शहर के बाहरी क्षेत्र में इसका स्वरूप एलिवेटेड होगा, जबकि सघन क्षेत्र में यह अंडर ग्राउंड चलेगी.

इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू

By

Published : Aug 21, 2019, 2:01 PM IST

इंदौर। इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 29 जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. 2023 तक इंदौर में मेट्रो ट्रेन को दौड़ाने के लिए इस पर तेजी से काम चल रहा है. फिलहाल शहर के बाहरी क्षेत्र में इसका स्वरूप एलिवेटेड होगा, जबकि सघन क्षेत्र में यह अंडर ग्राउंड भी चलेगी. वहीं निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर में 29 स्टेशनों पर काम चल रहा है.

इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू

आर्थिक राजधानी इंदौर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत 31.55 किलोमीटर की रिंग लाइन बनेगी. ये रिंगलाइन कॅरीडोर बंगाली चौराहे से विजयनगर, एयरपोर्ट होते हुए पलासिया को कवर करेगा.

परियोजना की कुल लागत करीब 7,500 करोड़ के आसपास रहेगी. इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन भी किया जा चुका है, जो केंद्र और राज्य सरकार की आधी-आधी हिस्सेदारी वाली ज्वाइंट वेंचर कंपनी होगी. जिसमें भारत सरकार बोर्ड के चेयरमैन सहित 5 डायरेक्टर नियुक्त होंगे, जबकि मैनेजिंग डायरेक्टर सहित 5 डायरेक्टर राज्य सरकार नियुक्त करेगी.

निगमायुक्त आशीष सिंह ने बताया कि इंदौर के राजवाड़ा और बड़ागांव के पास जमीन आवंटन को लेकर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे लेकर बैठक की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details