इंदौर। देश भर में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण भारी बारिश के आसार बन गए हैं, मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से बचाव के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए.
निसर्ग तूफान को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट तो कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक - इंदौर सांसद शंकर लालवानी
कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों ने कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से बचाव के निर्देश दिए हैं.
बैठक में कलेक्टर और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सजग और सावधान रहने की हिदायत दी है. साथ ही ये भी आदेश दिया गया है कि शहर में किसी प्रकार की दुर्घटना न होने पाए, इसलिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएं, फिर भी दुर्घटना की आशंका के चलते सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने अमले को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए हैं, खासतौर पर नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है.
उधर प्रदेश में निसर्ग तूफान को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई. निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के इंदौर सहित कई जिलों में इस तूफान का असर पड़ने की संभावना जताई गई है, इसके चलते नगर निगम ने अपने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. निगम आयुक्त ने वन विभाग को भी निर्देश दिए हैं कि तेज आंधी और हवा के कारण पेड़ गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पूरे संसाधन के साथ पेड़ हटाने की पूरी तैयारी करके रखें. वन विभाग की टीम को पूरे संसाधन के साथ निगम के कंट्रोल रूम पर भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है. ताकि तूफान के किसी भी प्रकार के असर होने पर तत्काल राहत कार्यों को शुरू किया जा सके.