इंदौर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से एक जनसभा के दौरान युवती ने कई तरह के सवाल पूछे थे. मंत्री सिलावट ने उस समय तो किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दिया था, लेकिन उनके समर्थकों द्वारा जिस युवती ने सवाल किए थे, उसकी सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए, जिसमें अश्लील कमेंट भी किए गए थे, जहां युवती ने पूरे मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है. युवती ने डीआईजी से लेकर थाने तक शिकायत कर दी है. वहीं अब इस मामले में कांग्रेसी भी राजनीति करने के लिए मैदान में कूद गए हैं. इसी को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने डीआईजी से शिकायत की है, जहां ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.
दो दिनों पहले ही मंत्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा में हिस्सा लेने गए थे. उस समय वहां पर मौजूद युवती ने मंत्री से सरकार को गिराने को लेकर कई तरह के सवाल किए थे. जनसभा होने की वजह से सिलावट ने उस समय तो युवती को किसी तरह का जवाब नहीं दिया, लेकिन तुलसी सिलावट के समर्थकों ने सवाल करने वाली युवती के सोशल मीडिया अकाउंट पर अश्लील कमेंट की भरमार लगा दी.