मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर जू की 'शान' बने मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर - मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर पहुंच गए हैं. जल्द ही प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी संग्रहालय में वाइट मेलानिस्टिक ब्लैक और यलो टाइगर को एक साथ देख सकेंगे.

प्राणी संग्रहालय
प्राणी संग्रहालय

By

Published : Apr 23, 2021, 2:21 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:55 AM IST

इंदौर। शहर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन एक बड़ी सौगात लेकर आया. यहां कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर पहुंच गए हैं. जल्द ही प्राणी संग्रहालय में पहुंचने वाले सैलानी संग्रहालय में वाइट मेलानिस्टिक ब्लैक और यलो टाइगर को एक साथ देख सकेंगे. ओडिशा की नंदन कानन जू से मेलानिस्टिक ब्लैक और वाइट टाइगर के साथ 2 गोल्डन फिजेंट 2 सिल्वर फिजेंट और तीन घड़ियाल भी लाए गए हैं.

प्राणी संग्रहालय
देश का दूसरा प्राणी संग्रहालय बना इंदौर जूकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में अब यलो वाइट और ब्लैक टाइगरों को एक साथ सैलानी देख सकेंगे. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय देश का दूसरा प्राणी संग्रहालय है, जहां वाइट ब्लैक और यलो तीनों ही टाइगर मौजूद है. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार इन दोनों टाइगर के साथ प्राणी संग्रहालय में टाइगर की संख्या 9 हो गई है. इससे पहले केवल उड़ीसा के नंदन कानन जू में ही वाइट ब्लैक और यलो टाइगर सैलानियों को देखने को मिलते थे.एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत ला गएकमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के अनुसार नंदन कानन जू और कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के बीच एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह वाइट और ब्लैक टाइगर लाए गए हैं. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इंदौर जू से पहले दो शेरनियां, दो मेल भेड़िए, एक फीमेल लोमड़ी एक्सचेंज के तहत दिए गए थे. जिसके बदले आज प्राणी संग्रहालय में यह नए जानवर लाए गए हैं, जोकि सैलानियों को काफी पसंद आएंगे.दर्शकों के आकर्षण का होंगे केंद्रवर्तमान में कोरोना मरीज के चलते शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय को बंद किया गया है. हालांकि, हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर जल्द ही प्राणी संग्रहालय सैलानियों के लिए खोला जाएगा. इस बार प्राणी संग्रहालय खुलने के बाद सैलानियों को यहां दो नए टाइगर देखने को मिलेंगे. जोकि शहर के वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात होगी. वहीं इन नए टाइगर को देखकर वन्य जीवो पर अध्ययन करने वाले लोगों को भी काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा.
Last Updated : Apr 23, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details