इंदौर।नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध के मद्देनजर इंदौर में भी शासन- प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है, SSP ने अधिकारियों के साथ बैठक करके हालात का जायजा लिया.
नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट इंदौर पुलिस ने देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें तय किया गया है कि, सभी वर्गों और समुदाय को इस एक्ट के विषय में अपनी बात रखनी है, तो इसे लोकतांत्रिक तरीके से और व्यवस्थित रुप से ज्ञापन के माध्यम से ऊपर तक पहुंचाया जा सकता है, जिसे जिला प्रशासन सुविधा मुहैया कराएगा.
सोशल मीडिया की निगरानी
वहीं एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने कहा कि नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर आने वाले समय में जनसंवाद भी आयोजन किया जा सकता है. धारा- 144 लगे होने के कारण अगर कोई समुदाय धरना प्रदर्शन या जुलूस निकालता है, तो उस पर धारा- 144 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दुष्प्रचार पर भी खुफिया विभाग की नजर है.
कलेक्टर ने लगाया धारा 144
बता दें पिछले दिनों इंदौर में भी नागरिक संशोधन एक्ट को लेकर एक समाज बड़ी संख्या में मेडिकल चौराहे पर इकट्ठा हुए थे और अपना विरोध दर्ज करवाया था. जिस तरह से नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध किया जा रहा है, उसको देखते हुए जिले में धारा- 144 लगा दी गई है. सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है.