मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली पर लॉकडाउन को लेकर बैठक का आयोजन - पश्चिम एसपी महेश चंद जैन

सोमवार को अघोषित लॉकडाउन लगाने की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. वहीं सख्ती से नियमों की पालना करवाने के लिए पश्चिम एसपी ने बैठक का आयोजन किया, जहां अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए गए.

meeting held for lockdown
बैठक का आयोजन

By

Published : Mar 28, 2021, 12:35 PM IST

इंदौर। शहर में सोमवार को अघोषित लॉकडाउन लगाने की तैयारी प्रशासन ने पूरी तरीके से कर ली है. वहीं इंदौर पुलिस ने भी सख्ती से उन नियमों का पालन करवाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एक बैठक का आयोजन पश्चिम एसपी ने अपने कार्यालय पर रखा. यहां पर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.

शहर एक तरफ कोरोना वायरस से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए लोगों से कई तरह से अपील भी कर रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने रविवार और सोमवार को लॉकडाउन की तैयारी कर ली है, जहां रविवार को मुस्लिम समाज का प्रमुख त्योहार शबे बरात का आयोजन होना है. दूसरे दिन यानी सोमवार को हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली का आयोजन होना है, लेकिन दोनों ही त्योहारों पर इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. कहीं पर भी सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. इसको लेकर विभिन्न तरह की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.

बैठक का आयोजन
एसपी ने जनता से की गुहारपश्चिम एसपी महेश चंद जैन ने होली और शबे ए बारात के आयोजन को लेकर जनता से अपील की है. कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. उससे बचना हमारी पहली प्राथमिकता है. त्योहार तो जीवित रहेंगे. फिर से हर्षोल्लास के साथ मना लेंगे, लेकिन अभी जीवन बचाने का समय है. हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिसएसपी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जो भी होली और शबे ए बारात के दिन फालतू घुमते नजर आयेगा, उन पर सख्ती बरती जाए. अगर वह नहीं मानते है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसी के साथ विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचा जा सकें. खासतौर पर संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने के निर्देश एसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं. होलिका दहन और अगले दिन धूलंडी के साथ ही शबे ए बारात जैसे प्रमुख त्योहार आ जाने के कारण पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त बल लगाया है. अगर पुलिस की बात करें, तो तकरीबन 500 जवानों के साथ मैदान में सुरक्षा व्यवस्थाओं को संभालते हुए नगर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details