होली पर लॉकडाउन को लेकर बैठक का आयोजन - पश्चिम एसपी महेश चंद जैन
सोमवार को अघोषित लॉकडाउन लगाने की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. वहीं सख्ती से नियमों की पालना करवाने के लिए पश्चिम एसपी ने बैठक का आयोजन किया, जहां अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को अहम निर्देश दिए गए.
इंदौर। शहर में सोमवार को अघोषित लॉकडाउन लगाने की तैयारी प्रशासन ने पूरी तरीके से कर ली है. वहीं इंदौर पुलिस ने भी सख्ती से उन नियमों का पालन करवाने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में एक बैठक का आयोजन पश्चिम एसपी ने अपने कार्यालय पर रखा. यहां पर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए.
शहर एक तरफ कोरोना वायरस से जूझ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए लोगों से कई तरह से अपील भी कर रहा है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने रविवार और सोमवार को लॉकडाउन की तैयारी कर ली है, जहां रविवार को मुस्लिम समाज का प्रमुख त्योहार शबे बरात का आयोजन होना है. दूसरे दिन यानी सोमवार को हिंदुओं के प्रमुख त्योहार होली का आयोजन होना है, लेकिन दोनों ही त्योहारों पर इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाया जा रहा है. कहीं पर भी सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. इसको लेकर विभिन्न तरह की गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है.