इंदौर।कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां शिक्षा सत्र और शिक्षा जगत पर खासा प्रभाव पड़ा है. वहीं वर्तमान में दो विश्वविद्यालय के बीच मेडिकल विभाग के छात्र परेशान हो रहे हैं. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीच में छात्र अपने परेशानियों का हल नहीं निकाल पा रहे हैं. छात्र लगातार अपनी समस्याओं को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पहुंच रहे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कह रहा है.
2 विश्वविद्यालयों के बीच परेशान हो रहे मेडिकल छात्र, DAVV जल्द परीक्षा कराने की कर रहा बात - इंदौर न्यूज
इंदौर के मेडिकल छात्र जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के बीच फस कर रह गए हैं. DAVV के छात्रों को पहले जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन वहां छात्रों की परीक्षा सहित परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के बाद उन्हें फिर DAVV ट्रांसफर दिया गया है. ऐसे में छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग के छात्रों को पहले में जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया था. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किए गए छात्रों की परीक्षा और परिणामों में हो रही देरी के बाद एक बार फिर इन छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया. जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं के आयोजन नहीं कराए जाने और परीक्षा परिणाम नहीं दिए जाने के चलते यह छात्र परेशान हो रहे हैं. वहीं अब छात्रों की परीक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा ही आयोजित कराए जाने की बात कही जा रही है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के मुताबिक जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से छात्रों को फिर से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ट्रांसफर किया गया है. जल्द ही अब इन छात्रों की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक मेडिकल छात्रों की परीक्षा की तैयारियां की जा रही है. पूर्व में लॉकडाउन होने की वजह से परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी. वहीं वर्तमान में कोरोना के चलते डॉक्टर मेडिकल सेवाओं में व्यस्त हैं. इसी के चलते परीक्षा में देरी हो रही है. हालांकि उनका कहना है कि कि अक्टूबर माह तक सभी परीक्षाएं आयोजित कर ली जाएगी. जिससे छात्रों की परेशानियां जल्द हल होंगी.