मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल दुकान में तोड़फोड़, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल - Aerodrome police station area

मेडिकल दुकान में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया.

medical-shop-vandalized
मेडिकल दुकान में तोड़फोड़

By

Published : Mar 15, 2021, 10:58 AM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 51 नंबर चौकी से महज कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान में तोड़फोड़ कर दी.

घटना को लेकर मेडिकल संचालक ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की है, लेकिन पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को रखा-दफा कर दिया है. वहीं मेडिकल संचालक का कहना है कि मेडिकल दुकान के सामने ही कुछ बदमाश बैठे रहते हैं, जो अन्य लोगों से मुलाकात नहीं करने की बात कहते है. इसी को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. आज भी उन लोगों ने संबंधित युवक से मुलाकात करने के लिए मना किया था, जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ. विवाद के बाद उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की.


कॉलेज में NSUI के सदस्यों की गुंडगर्दी, जमकर किया तोड़फोड़


कुछ मीटर पर मौजूद है पुलिस चौकी
मेडिकल दुकान से कुछ मीटर की दूरी पर ही पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन उसके बाद भी बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से फरियादी पुलिस को लगातार शिकायत कर रहा है, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस की ओर से अभी तक नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details