इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां 51 नंबर चौकी से महज कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने एक मेडिकल दुकान में तोड़फोड़ कर दी.
घटना को लेकर मेडिकल संचालक ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस को की है, लेकिन पुलिस ने नाममात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को रखा-दफा कर दिया है. वहीं मेडिकल संचालक का कहना है कि मेडिकल दुकान के सामने ही कुछ बदमाश बैठे रहते हैं, जो अन्य लोगों से मुलाकात नहीं करने की बात कहते है. इसी को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है. आज भी उन लोगों ने संबंधित युवक से मुलाकात करने के लिए मना किया था, जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ. विवाद के बाद उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की.