इंदौर।कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल भर्ती के उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत दी है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए जल्द ही नियुक्तियां होंगी. लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के लिए इंटरव्यू 1 जून से शुरू होगा. कोरोना महामारी के चलते इस इंटरव्यू प्रक्रिया को पहले स्थगित कर दिया गया था. लेकिन अब 1 जून से 700 पदों में भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू होंगे.
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा फायदा
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति प्रक्रिया से प्रदेश की जनता को फायदा होगा. बड़ी संख्या में मेडिकल ऑफिसरों की नियुक्ति से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी. वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते सबसे अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की आवश्यकता है. इसी के चलते यह चयन प्रक्रिया से काफी हद तक सुविधाएं होगी. लोक सेवा आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा. वहीं इंटरव्यू प्रक्रिया में प्रतिदिन 70 के लगभग अभ्यार्थियों को शामिल किया जाएगा. अभ्यार्थियों को 1 घंटे पूर्व सेंटर पर पहुंचना होगा.