इंदौर। कोरोना महामारी के चलते देश भर में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका कई क्षेत्रों पर खासा प्रभाव पड़ा है. सबसे ज्यादा असर शिक्षा जगत पर रहा है, लॉकडाउन के चलते प्रदेश में उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया था, जिसमें मेडिकल विभाग की परीक्षाएं भी शामिल हैं. मेडिकल विभाग के छात्र लगातार लंबे समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं.
शहर के मेडिकल विभाग में पढ़ाई करने वाले छात्र लगातार अपनी परीक्षा और परिणाम को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे हैं, पहले भी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के मेडिकल विभाग के छात्रों को जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय में स्थानांतरित किया गया था, वहीं छात्रों की परेशानियों के बाद जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय से एक बार फिर छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है. 2 विश्वविद्यालयों के बीच छात्र लगातार परेशान हो रहे हैं, साथ ही अपनी परेशानियों को लेकर लगातार छात्र देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं.