मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज और दिग्विजय पर बरसीं 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' की नेत्री मेधा पाटकर,- पूछा- कहां गए नर्मदा भक्त - Narmada Valley

प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह पर नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने आड़ें हाथों लिया है. उन्होंने दोनों नेताओं से पूछा कि 'कहां गए नर्मदा के भक्त'

मेधा पाटकर ने शिवराज और दिग्विजय पर साधा निशाना

By

Published : Sep 9, 2019, 9:48 PM IST

इंदौर। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए पूछा है कि 'कहा गए नर्मदा के भक्त'

मेधा पाटकर ने शिवराज और दिग्विजय पर साधा निशाना

पाटकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 साल में शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा घाटी में बसे लोगों की अनदेखी की. तो वहीं मेधा पाटकर ने दिग्विजय सिंह को नर्मदा घाटी में आकर हालत देखने को कहा है.

मेधा पाटकर ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुप क्यों है. उन्होंने शिवराज पर तल्खी भरे अंदाज में कहा कि शिवराज ने प्रदेश का नेतृत्व छोड़ दिया या प्रदेश छोड़कर कहीं विदेश चले गए हैं.

उन्होंने कहा जिन लोगों ने करोड़ों रुपये खर्च कर नर्मदा यात्रा की. आज उनके पास एक शब्द नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नर्मदा घाटी को लेकर सिर्फ राजनीति हुई है.
मेधा पाटकर ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने पीएम मोदी को कई बार पत्र लिखे, लेकिन यह एक मात्र प्रधानमंत्री हैं, जो अभी तक मिले ही नहीं. साथ उन्होंने दिग्विजय सिंह पर बोलते हुए कहा कि उन्हें भी नर्मदा घाटी में आना चाहिए जिन्होंने नर्मदा की परिक्रमा की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details