मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MDMA ड्रग्स केस अपडेटः तीन ड्रग पेडलर गिरफ्तार, आरोपियों की संख्या पहुंची 13

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने तीन ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को कनेक्शन हाई प्रोफाइल एमडीएम केस से बताया जा रहा है. आरोपी शहर में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे.

MDMA Drugs Case Update
MDMA ड्रग्स केस अपडेट

By

Published : Jan 24, 2021, 12:40 AM IST

इंदौर।शहर में चल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है. हाई प्रोफाइल एमडीएम केस की जांच लगातार जारी है. आरोपियों की धर-पकड़ भी की जा रही है. इस कड़ी में क्राइम ब्रांच में तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. ये तीनों इस गिरोह से जुड़े हुए हैं. आरोपी शहर में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे.

आरोपियों में कुछ के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले

आरोपियों की पहचान शाहिद गोरी ,मोहम्मद नाजिम और रिजवान उर्फ हड्डी के रूप में हुई है. ये आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए तबरेज गबरु, सरदार खान,कासिम व रईस के संपर्क में थे. ये आरोपी खुद तो ड्रग एडिक्ट थे ही. साथ ही पेडलिंग का भी काम करते थे. इनमें कुछ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं.

दूसरे धंधों की आड़ में करते थे ड्रग्स सप्लाई

बताया जा रहा है कि आरोपी रिजवान ड्राइवर है. शाहिद एक न्यूज पोर्टल चलाता था. साथ ही कपड़े बाजार में दलाली भी करता था. जबकि तीसरा आरोपी नाजिम कपड़ा बाजार में काम करता है. ये काम आरोपियों का साइड बिजनेस था. ताकि पुलिस की नजरों में धूल झोंक सकें. इनका असली काम ड्रग पेडलिंग का था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस गिरोह से जुड़े और भी कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं.

अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

अभी तक इस मामले में पुलिस व क्राइम ब्रांच ने तीन बार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पहले दफा पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. जिसमें गिरोह का सरगना वेदप्रकाश समेत पांच आरोपी पकड़ गए थे. जिनसे 70 किलो एमडीएम ड्रग्स बरामद किया गया था. इसके बाद फिर पांच आरोपियों की फिर गिरफ्तारी हुई. अब तीन आरोपी पकड़े गए हैं. इस तरह इस केस जुड़े सरगना व पेडलर्स को मिलाकर अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्या है MDMA ?

हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.

सरदार खान को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

पिछले दिनोंं पुलिस ने सरदार खान को गिरफ्तार किया था. सरदार खान के अलग-अलग गिरोह से सीधे कनेक्शन हैं. जिसमें महाराष्ट्र के फिरोज गैंग और राजस्थान सहित गुजरात की बॉर्डर पर लाला गैंग से भी सरदार के सीधे कनेक्शन हैं. पिछले दिनों पूछताछ में भी कई तरह के सबूत पुलिस को हाथ लगे हैं. इंदौर पुलिस की अलग-अलग टीमें गुजरात और महाराष्ट्र में जांच में जुटी हैं.

गुजरात और महाराष्ट्र गई हैं पुलिस टीमें

बता दें पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर आला अधिकारियों ने पुलिस की विभिन्न टीमें गुजरात और महाराष्ट्र के शहरों में भेजी हैं. वही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई बड़े तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हो सकते हैं. जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा भी किया जा सकता है. फिलहाल गुजरात और महाराष्ट्र में टीमें लगातार ड्रग्स तस्करों के विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही हैं.

लाला और फिरोज गैंग से जुड़े तस्कर हो सकते हैं गिरफ्तार

बता दें पुलिस ने पिछले दिनों जिस सरदार खान को गिरफ्तार किया है. वह फिरोज और लाला गिरोह से जुड़ा हुआ है. उसकी निशानदेही पर पुलिस महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न ठिकानों पर गई हुई है. ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस लाला और फिरोज गैंग से जुड़े हुए कुछ बड़े ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर सकती है और उन्हीं की तलाश में पुलिस महाराष्ट्र व गुजरात के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है. इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से जब इस मामले में पूछा गया तो उनका कहना है कि निश्चित तौर पर आरोपियों की निशानदेही पर इंदौर पुलिस के विभिन्न दल महाराष्ट्र गुजरात के विभिन्न शहरों में ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए गए हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है.

इस केस से जुड़े अन्य जानकारियों के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें

MDMA ड्रग्स केस: मुझे छोड़ दो, पूरे देश के माफिया को पकड़वा दूंगा

MDMA ड्रग्स केस अपडेटः इंदौर पुलिस ने ED से मांगी मदद

नशे के सौदागरों का इंदौर-अफ्रीका कनेक्शन, हैदराबाद में बनी 70 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद

ड्रग्स तस्करों की तलाश में महाराष्ट्र-गुजरात पहुंची इंदौर पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details