इंदौर।शहर में चल रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है. हाई प्रोफाइल एमडीएम केस की जांच लगातार जारी है. आरोपियों की धर-पकड़ भी की जा रही है. इस कड़ी में क्राइम ब्रांच में तीन ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. ये तीनों इस गिरोह से जुड़े हुए हैं. आरोपी शहर में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे.
आरोपियों में कुछ के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले
आरोपियों की पहचान शाहिद गोरी ,मोहम्मद नाजिम और रिजवान उर्फ हड्डी के रूप में हुई है. ये आरोपी पूर्व में गिरफ्तार हुए तबरेज गबरु, सरदार खान,कासिम व रईस के संपर्क में थे. ये आरोपी खुद तो ड्रग एडिक्ट थे ही. साथ ही पेडलिंग का भी काम करते थे. इनमें कुछ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं.
दूसरे धंधों की आड़ में करते थे ड्रग्स सप्लाई
बताया जा रहा है कि आरोपी रिजवान ड्राइवर है. शाहिद एक न्यूज पोर्टल चलाता था. साथ ही कपड़े बाजार में दलाली भी करता था. जबकि तीसरा आरोपी नाजिम कपड़ा बाजार में काम करता है. ये काम आरोपियों का साइड बिजनेस था. ताकि पुलिस की नजरों में धूल झोंक सकें. इनका असली काम ड्रग पेडलिंग का था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस गिरोह से जुड़े और भी कई आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं.
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार
अभी तक इस मामले में पुलिस व क्राइम ब्रांच ने तीन बार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पहले दफा पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. जिसमें गिरोह का सरगना वेदप्रकाश समेत पांच आरोपी पकड़ गए थे. जिनसे 70 किलो एमडीएम ड्रग्स बरामद किया गया था. इसके बाद फिर पांच आरोपियों की फिर गिरफ्तारी हुई. अब तीन आरोपी पकड़े गए हैं. इस तरह इस केस जुड़े सरगना व पेडलर्स को मिलाकर अब तक 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या है MDMA ?
हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.
सरदार खान को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस