इंदौर।हाल ही में 70 करोड़ ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार यानी आज सभी आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए एमवाय हॉस्पिटल ले जाया गया. टेस्ट के बाद सभी आरोपियों को वापस इंदौर क्राइम ब्रांच थाने लेकर पहुंची. बता दें कोर्ट ने आरोपियों के मेडिकल टेस्ट कराने का आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश पर मेडिकल टेस्ट
बता दें गिरफ्तारी के बाद पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया. साथ ही ये आदेश दिया कि सभी का मेडिकल टेस्ट कराया जाए. अब इस मामले में एक और बात सामने आ रही है.
आई जी हरिनारायण चारी मिश्रा दो आरोपियों की तबीयत बिगड़ी
ये भी कहा जा रहा है कि जब पुलिस आरोपी वेद प्रकाश व्यास और दिनेश अग्रवाल से पूछताछ कर रही थी, तो इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई. एक वजह ये भी थी मेडिकल टेस्ट कराने की. डॉक्टरों ने दोनों ही आरोपियों का हेल्थ चेकअप बारीकी से किया. कुछ दवाएं दीं. इसके बाद पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई.
क्या था मामला ?
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ड्रग्स तस्करी के कई सामने आ रहे थे. हाल ही में इंदौर पुलिस ने ड्रग वाली आंटी को भी गिरफ्तार किया था. इसके बाद 5 जनवरी को एक बड़ा खुलासा किया. जिसमें बताया कि पांच आरोपी पकड़े गए हैं. जिनसे करीब 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है. इस ड्रग्स की मार्केट वेल्यू करीब 70 करोड़ रुपए है. इस गिरोह का नेटर्वक कई राज्यों में फैला है. जिसके बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश रही है.
मामले में अभी तक क्या प्रोग्रेस है ?
पुलिस आरोपियों से पूछताछ तो कर ही रही है. इसके साथ उनके परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी है. पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश के परिवार का पता लगा लिया है. जिसमें सामने आया है कि वेद प्रकाश की पत्नी मूल रूप से राजस्थान की है. दोनों ने देवास में शादी की थी. इसके बाद दोनों पति-पत्नी हैदराबाद में शिफ्ट हो गए.
इतना ही नहीं राजस्थान में पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी हुआ था. जिसके चलते गिरफ्तारी भी हुई. लेकिन बाद में वेद प्रकाश फरार हो गया. जल्द ही इंदौर पुलिस, राजस्थान पुलिस से संपर्क कर सकती है.
चिमन अग्रवाल के बारे में दिलचस्प जानकारी
आरोपी दिनेश अग्रवाल के भतीजे चिमन अग्रवाल और अक्षय अग्रवाल के बारे में दिलचस्प जानकारी मिली है. चिमन अग्रवाल को सुंदर दिखने का शौक था. चेहरा चमकाने के वो हर महीने लाखों रुपए खर्च करता था. आरोपी मुंबई व दिल्ली जाकर फेस का ट्रीटमेंट करवाता था.
कहीं बॉलीवुड कनेक्शन तो नहीं!
पुलिस मामले में बारीकी से जांच कर रही है. एक बाद एक जिस तरह की जानकारियां मिल रहीं हैं, उससे ये तो सामने आ गया है कि आरोपियों के कनेक्शन मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों से भी हैं. लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि इस गिरोह का संबंध बॉलीवुड में फैले ड्रग्स तस्करों से भी हो सकता है. फिलहाल पुलिस के पास इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं लगी है.
विदेशी कनेक्शन पर क्या बोली पुलिस ?
आई जी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक आरोपियों ने शुरूआती पूछताछ में साउथ अफ्रीका का नाम लिया था. लेकिन अभी इसके तार कहीं जुड़े नहीं दिखाई दे रहे हैं. खाड़ी देशों से कनेक्शन की बात भी अभी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढे़ंःनशे के सौदागरों का इंदौर-अफ्रीका कनेक्शन, हैदराबाद में बनी 70 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद
पुलिस को नहीं मिली ठोस जानकारी
आरोपियों की पांच दिनों की रिमांड में तीन दिन बीत गए. लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. पांचों के अलावा किसी और की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस भी मीडिया के साथ जानकारी शेयर करने से कतरा रही है. आरोपियों के बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहे हैं. लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है.
इस तरह से जब्त की आरोपियों से ड्रग्स
- इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से MDMA ड्रग जब्त किया है. पकड़े गए दिनेश अग्रवाल के पास से पुलिस ने 20 किलो MDMA , एक लाख नकद, एक कार, मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है.
- आरोपी अक्षय अग्रवाल के पास से पुलिस ने 20 किलो MDMA ड्रग, 50 हजार नकद और मोबाइल जब्त किया है.
- आरोपी चिमन अग्रवाल के पास से पुलिस ने 10 किलो MDMA ड्रग, 50 हजार नकद और मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है.
- मुख्य आरोपी वेद प्रकाश व्यास के पास से पुलिस ने 20 किलो MDMA ड्रग्स, 53 हजार 650 रुपए नकद और मोबाइल हैंडसेट जब्त किया है.
- आरोपी वेद प्रकाश व्यास के ड्राइवर मांगी बैंकटेश से पुलिस ने 20 किलो MDMA ड्रग्स, एक गाड़ी, 10 लाख 50 हजार रुपए नकद और मोबाइल हैंडसेट बरामद किया है. इस तरह से पुलिस ने इस पूरे मामले में 70 किलो MDMA ड्रग्स, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपए, वहीं 13 लाख रुपए नगद और दो कार समेत 8 मोबाइल जब्त किए हैं.
क्या है MDMA ?
हाई प्रोफाइल पार्टीज में MDMA ड्रग्स बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इसे पार्टी ड्रग्स भी कहते हैं. शॉर्ट फॉर्म में इसे MD कहा जाता है. पार्टी के हिसाब से इसका दाम तय होता है. इस ड्रग की इंटनेशनल मार्केट में बड़े स्तर पर तस्करी होती है. MDMA यानि मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन को आमतौर पर एक्सटेसी भी कहा जाता है. ये उत्साहित करने, भ्रामक स्थितियां पैदा करने, शक्ति और सुकून महसूस कराने का काम करती है.
ये भी पढ़ेंःड्रग्स पर मुर्गी दाने की कोडिंग कर करते थे तस्करी, दो साल में कमाए 50 करोड़