इंदौर। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा विभाग लगातार छात्रों को प्रवेश में सुविधा देने के लिए कई मौके दे रहा है. जहां पूर्व में 10 नवंबर तक सभी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को संपन्न करने के निर्देश दिए गए थे. वहीं लगातार प्रवेश प्रक्रिया के समय में वृद्धि की जा रही है. एक बार फिर तकनीकी कोर्सों में प्रवेश के लिए तारीखों में वृद्धि की गई है. छात्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक महाविद्यालय में शेष सीटों पर पंजीयन कराकर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.
शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में कई चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की गई थी. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अधिकतम सीटों पर छात्रों द्वारा प्रवेश ले लिया गया था. लेकिन सीमित संख्या में सीटें खाली रह गई थी. खाली सीटों पर छात्रों को प्रवेश देने के लिए एक बार फिर तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश प्रक्रिया में वृद्धि की गई है. विभिन्न महाविद्यालयों में एमबीए व सभी तकनीकी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान खाली सीटों पर प्रवेश के लिए छात्रों को यह मौका दिया जा रहा है. जिससे जो छात्र प्रवेश से वंचित रह गए थे. वह इस प्रक्रिया के जरिए प्रवेश का हिस्सा बन सके यह प्रवेश प्रक्रिया 5 दिसंबर तक जारी रहेगी
छात्रों को फिर कराना होगा पंजीयन
शासन के आदेशों के अनुसार जो छात्र प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने से रह गए थे, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा. हालांकि आदेशों के अनुरूप यह छात्रों को अंतिम मौका दिया जा रहा है. छात्र इस अंतिम मौके में प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. आगामी समय में अब किसी भी तरह की प्रवेश प्रक्रिया एमबीए के लिए नहीं आयोजित की जाएगी ना ही किसी भी तरह से तारीखों में वृद्धि की जाएगी.