मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के बंटवारे का विरोध कर रहे मंत्री को मिला इंदौर महापौर का साथ - मंत्री सज्जन वर्मा की टिप्पणी पर महापौर ने किया समर्थन

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान का इंदौर महापौर मालिनी गौड़ ने समर्थन किया है.

मंत्री सज्जन वर्मा की टिप्पणी पर महापौर ने किया समर्थन

By

Published : Oct 29, 2019, 3:34 PM IST

इंदौर। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान का महापौर मालिनी गौड़ ने भी समर्थन किया है. वर्मा ने इंदौर नगर निगम को दो हिस्सों में बांटने पर एतराज जताया है, जबकि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट कर इंदौर और जबलपुर को दो हिस्सों में बांटने की बात कही थी. जिस पर आपत्ति जताते हुए वर्मा ने कहा कि फिलहाल इंदौर को दो हिस्सों में बांटने की जरूरत नहीं है और यदि दो हिस्सों में बांटने के लिए उनके पास प्रस्ताव आता है तो इस पर विचार किया जा सकता है.

वर्मा का कहना है कि इंदौर को फिलहाल दो हिस्सों में बांटने की कोई जरूरत नहीं है, सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान पर इंदौर महापौर भी उनके समर्थन में आ गई हैं और उन्होंने सज्जन सिंह वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वे इंदौर में ही पले बढ़े हैं. इंदौर की भौगोलिक स्थिति को जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details