मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

इंदौर में प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जहां देखना यह होगा कि पुलिस इस मामलों में किस तरह से कार्रवाई करती है जो देखने लायक रहेगी.

अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप

By

Published : Nov 23, 2019, 11:02 PM IST

इंदौर। नगर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक के बाद एक प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत के मामले सामने आ रहे हैं. फिर एक प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है

प्रसूता की डिलीवरी के दौरान मौत
बता दें कि द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली सोनी भारद्वाज की डिलीवरी के लिए क्षेत्र के ही आवता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जहां उसकी डिलीवरी होनी थी. इस दौरान हॉस्पिटल में मौजूद डॉक्टर अलका ने ऑपरेशन कर डिलीवरी की और इसी दौरान सोनी भारद्वाज को ज्यादा ब्लडिंग होने के चलते हॉस्पिटल प्रबंधन ने उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करने के लिए कहा, जहां दूसरे हॉस्पिटल में रेफर करने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.


वहीं परिजनों ने डॉ अलका व हॉस्पिटल प्रबंधक पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं और साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details