इंदौर। कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों के परिजनों को शहर की एक सामाजिक संस्था ने सेनिटाइजर और मास्क बांटे. पिछले एक महीने से लगातार कई पुलिसकर्मी संवेदनशील क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात हैं और घर भी नहीं जा रहे हैं. वहीं पुलिसकर्मियों के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए शहर की एक संस्था ने इनके परिजनों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे.
इंदौर: पुलिसकर्मियों के परिजनों को बांटे गए मास्क और सेनिटाइजर - sanitizer distributed to policemen families
इंदौर में एक सामाजिक संस्था ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को साबुन, मास्क और सेनिटाइजर बांटे.
पुलिसकर्मियों के परिजनों को बांटे गए मास्क और सेनिटाइजर
बता दें, कई पुलिसकर्मियों के परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गई है. इस दौरान एक सामाजिक संस्था ने पुलिस कर्मियों के परिजनों को साबुन, मास्क और सेनिटाइजर बांटे. ASP मनीष खत्री ने बताया कि इस समय कई पुलिस जवान शहर के अलग-अलग संक्रमित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, जिस वजह से वे परिवार वालों से नहीं मिल पा रहे हैं. इस वजह से ये काम किया जा रहा है.