इंदौर। इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में बीच सड़क पुलिसवालों की बर्बरता देख अमेरिका की उस घटना की याद ताजा हो गई, जब वहां नस्लभेद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिसर्मियों ने बीच सड़क घुटने से गला दबाकर मार डाला था. मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो चालक को मास्क नहीं लगाने पर बुरी तरह पीटा और फिर जानवरों की तरह घसीटा. इस दौरान ऑटो चालक का मासूम बच्चा पुलिसकर्मियों से पिटाई नहीं करने की गुहार लगाते हुए चीख रहा है, लेकिन उसकी चीख का पुलिसवालों पर कोई असर नहीं हुआ.
'खाकी वाले जल्लादों' की बीच सड़क 'दमघोंटू बर्बरता', चीखता रहा मासूम - gorge floyed
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो चालक को मास्क नहीं लगाने पर बीच सड़क बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान पुलिसकर्मी इतने बेहरम हो गए कि पिटाई के बाद घसीटना शुरु कर दिया और एक बच्चा चीखता रहा, इसके बाद भी पुलिसवालों को दया नहीं आई. इस घटना ने एक बार फिर जॉर्ज फ्लॉयड के साथ हुई बर्बरता की याद ताजा कर दी है.
पुलिसकर्मियों की बर्बरता वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसवाले ऑटो चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं, उसके गर्दन पर पैर रखकर दबा रहे हैं और वह दबी आवाज में चीख रहा है. काफी देर तक तमाशा देखने के बाद लोगों का मन बदला और ऑटो चालक को बचाने के लिए आगे आये, तब कहीं जाकर उसकी जान बची वरना तो उसका हस्र भी जॉर्ज फ्लॉयड जैसा होना तय था.
दोनों पुलिसकर्मी एसपी ऑफिस अटैच
इस घटना से पहले शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नगर निगम के कर्मचारियों की आम जनता से अभद्रता के वीडियो सामने आ रहे थे, पुलिस बर्बरता का ये वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया, जिसके बाद एसपी आशुतोष बागरी ने दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटैच कर दिया है. साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी निहित उपाध्याय को सौंपी है.