मसाला कारोबारी ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी - आत्महत्या का मामला
इंदौर शहर में मसाला कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इंदौर। शहर में आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक मामला जूनी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मसाला कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि आलापुर निवासी मसाला व्यापारी की इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में मौत हो गई. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि सुनील की पत्नी की बीते दिनों मौत हो गई थी, जिसके बाद वह काफी परेशान रहता था. इन्हीं सब कारणों के चलते उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.