मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मराठा समाज ने निभाई पुरानी परंपरा, मार्तंड महाराज की निकली शोभायात्रा - Maratha society played the tradition

इंदौर में मराठा समाज ने होल्कर काल से चली आ रही परंपरा निभाई. शहर में मराठा समाज के लोगों ने अपने कुलदेवता होल्कर मार्तंड महाराज की शोभायात्रा निकाली.

Martand Maharaj's procession turns out in indore
मार्तंड महाराज की निकली शोभायात्रा

By

Published : Dec 15, 2019, 1:33 PM IST

इंदौर।जिले में मराठी समाज के लोग अपनी पुरानी परंपरा को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. मराठा समाज के कुलदेवता मल्हार मार्तंड महाराज की शोभायात्रा निकाली गई. जो राजवाडा परिसर से निकलकर पंढरीनाथ क्षेत्र में होते हुए उषा नगर पहुंची. जहां मल्हार मार्तंड मंदिर में यात्रा का समापन हुआ. इस यात्रा में मराठा समाज के लोगों और धर्मावलंबियों ने भाग लिया.

मार्तंड महाराज की निकली शोभायात्रा

शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार होल्कर काल के ध्वज समेत अन्य प्रतीक चिन्हों को भी शामिल किया गया, जो यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे. वहीं यात्रा में शामिल लोग धार्मिक गानों में झूमते नजर आए. इसके साथ ही परंपरा के अनुसार भंडारे का आयोजन किया गया.

जिलें में होल्कर काल से मल्हार मार्तंड महाराज की शोभा यात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है. जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, आमजन और धार्मिक लोग शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details