इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर नियंत्रण के लिए अब सभी को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. यही नहीं इंदौर में अब संक्रमण रोकने के लिए बाजार रात दस बजे बंद कर दिए जाएंगे. इस दौरान जो लोग भी मास्क नहीं लगाएंगे, उन्हें अर्थ दंड और जुर्माना भुगतना होगा. शुक्रवार को आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं.
- आयोजनों को नहीं मिलेगी अनुमति
इंदौर में प्रतिदिन मरीजों की संख्या 200 के आंकड़े के हिसाब से लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा कोरोना से होने वाली मृत्यु भी अब प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन रही है. लिहाजा शुक्रवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया शहर में अभी रात का कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा, लेकिन रात दस बजे के बाद होटल, मॉल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया वर्तमान हालातों को देखते हुए विभिन्न धार्मिक और राजनीतिक और अन्य आयोजनों की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं कोचिंग क्लासेस को भी आधे स्टूडेंट को ही बिठाने की इजाजत दी जाएगी. शासकीय स्कूलों की कक्षा 9 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. हालांकि सीबीएसई के स्कूलों को लेकर निर्णय सीबीएसई प्रबंधन का ही रहेगा.