मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ गिरने से कई गाड़ियों को नुकसान, रहवासियों ने निगम पर लगाए गंभीर आरोप - इंदौर नगर निगम लापरवाही

इंदौर में एक बार फिर एक बड़ा हादसा विभिन्न विभागों की लापरवाही के कारण सामने आया है. वहीं इस लापरवाही के कारण कई लोगों की जान पर बन आई थी, लेकिन गलिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

indore news
इंदौर न्यूज

By

Published : Oct 29, 2020, 4:31 AM IST

इंदौर।छोगालाल उस्ताद मार्ग पर मौजूद करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया. ये पेड़ इतना बड़ा था कि इसकी चपेट में करीब एक दर्जन वाहन आ गए. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए. पेड़ गिरने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, कई लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.

मामले की सूचना मिलते ही नगर निगम उद्यान विभाग का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इधर स्थानीय व्यापारियों ने इसे निगम की लापरवाही बताते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली.

लोगों का कहना था की पेड़ लगातार झुक रहा था कई बार निगम को इसके लिए लिखित में शिकायत भी की गई लेकिन जिम्मेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी,जिसके चलते आज ये हादसा हो गया.

गनीमत रही की जिस समय ये पेड़ गिरा बाजार में ज्यादा भीड़ नहीं थी वरना कई लोगों की जान पर भी बन सकती थी. बहरहाल इस हादसे में एक बार फिर से निगम की बड़ी लापरवाही खुल के सामने आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details