इंदौर।छोगालाल उस्ताद मार्ग पर मौजूद करीब 200 वर्ष पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया. ये पेड़ इतना बड़ा था कि इसकी चपेट में करीब एक दर्जन वाहन आ गए. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए. पेड़ गिरने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया, कई लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे.
मामले की सूचना मिलते ही नगर निगम उद्यान विभाग का अमला भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. इधर स्थानीय व्यापारियों ने इसे निगम की लापरवाही बताते हुए जमकर अपनी भड़ास निकाली.