इंदौर। भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे स्टेशन और पटरियों की सुरक्षा और सुधार के लिए लगातार मेगा ब्लॉक लिए जा रहा है. रेलवे का मेगा ब्लॉक का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है. मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ रही हैं तो कई ट्रेनों को शॉर्ट रूट के लिए डायर्वट किया जा रहा है .
रेलवे के मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों के थमे पहिए, इंदौर में भी असर - Rajendra Nagar-Patna Express
भारतीय रेलवे देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे स्टेशन और पटरियों की सुरक्षा और सुधार के लिए लगातार मेगा ब्लॉक का काम करा रही है. जिसके चलते इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर देखा जा सकता है.
पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों पर ब्लॉक का असर देखने को मिल रहा है. इंदौर से चलने वाली ट्रेनें भी इससे अछूती नहीं रही है. भारतीय रेलवे के इलाहाबाद मंडल में लिए गए मेगा ब्लॉक का असर इंदौर से चलने वाली राजेंद्र नगर-पटना एक्सप्रेस और इंदौर से कामाख्या तक जाने वाली ट्रेन को इंदौर रेलवे द्वारा निरस्त किया गया है. वहीं इंदौर से कामाख्या जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया तो वहीं इसे 8 और 15 तारीख को इसे शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ट्रेन को डायवर्ट रूट से कामाख्या तक भेजा जाएगा.
रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार के मुताबिक मेगा ब्लॉक के चलते निरस्त हुई शार्ट टर्मिनेट ट्रेनों की जानकारी लगातार यात्रियों को दी जा रही है. लगातार स्टेशन पर अनाउंसमेंट के माध्यम से और अन्य माध्यमों से यात्रियों को ट्रेन के संबंध में जानकारी दी जा रही है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.