इंदौर।इंदौर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के जेल रोड पर एक दुकान पर काम करने वाले युवक ने साथ काम करने वाले अन्य युवकों से झांसा देकर लाखों रुपए ले लिए और फरार हो गया. पीड़ितों ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है. मामले की जांच की जा रही है.
व्यापारियों ने की डीसीपी से शिकायत :पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार को इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले 8 से 10 युवक पहुंचे. उन्होंने डीसीपी को पूरे मामले में धोखाधड़ी की शिकायत की. वहीं एक फरियादी ने बताया कि जेल रोड पर राजकुमार पाहुजा खुद को जिओ कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताता था. वह जिओ कंपनी के मोबाइल की मार्केटिंग करने के लिए जेल रोड स्थिति मोबाइल मार्केट में आया करता था. इसी दौरान उसकी जान पहचान हो गई. उसकी जान-पहचान मोबाइल फोन मार्केट में कई व्यापारियों और वहां पर काम करने वालो से भी हो गई.
व्यापारियों के अलावा कुछ और युवकों को झांसे में लिया :राजकुमार पाहुजा ने मोबाइल व्यपारियों और वहां काम करने वालों को विश्वास दिलाया कि वह ऑनलाइन तरीके से सस्ते मोबाइल दिलवा देगा. अतः फरियादी उसकी बातों में आ गए और उसकी कंपनी में पैसे लगा दिए. आरोपी ने 10 से 20 व्यापारियों के साथ ही कुछ और युवकों से इसी तरह से लाखों रुपए ले लिए. अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी द्वारा करीब दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया गया है.