मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में भी उजागर हो रहे हैं भू-माफिया के खिलाफ कई मामले - complaints of land mafia in Jansunwai

इंदौर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में भू-माफिया के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई. वहीं पुलिस और नगर निगम के इन पर कोई कार्रवाई नहीं करने की शिकायत भी इस जनसुनवाई में शिकायत की गई.

Many cases against the land mafia are also being exposed in public hearing in indore
जनसुनवाई में भू-माफियों के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jan 7, 2020, 10:17 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में जारी भू-माफिया के खिलाफ अभियान के चलते अब बड़े पैमाने पर जन शिकायतें कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन के पास पहुंच रही हैं. इंदौर में मंगलवार को हुई जिला प्रशासन की जनसुनवाई में ना केवल शासकीय और निजी जमीनों पर भूमाफिया द्वारा निर्माण के मामले सामने आए, बल्कि पुलिस और नगर निगम द्वारा संबंधित प्रकरणों में कार्रवाई नहीं करने की शिकायतें भी जिला प्रशासन को की गई.

जनसुनवाई में भू-माफियों के खिलाफ शिकायत

गौरतलब है इंदौर में जीतू सोनी के अलावा करीब 50 से ज्यादा भू-माफिया के खिलाफ रिमूवल सहित पुलिस ऐसे शिकायतकर्ता भी सामने आ रहे हैं जिन्होंने अब तक अपने-अपने बिल्डरों अथवा कॉलोनाइजर के कारनामे उजागर नहीं किए हैं. इंदौर कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में ऐसे ही विभिन्न मामले सामने आए इनमें कुछ मामले ऐसे थे जिनमें शिकायत के बावजूद भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.

लिहाजा शिकायतकर्ताओं ने नगर निगम के अधिकारियों की शिकायत भी जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपी. इसी प्रकार कई मामलों में पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की जिससे संबंधित प्रमाण जिला प्रशासन को सौंपे गए. जनसुनवाई में श्रम विभाग के कुछ ऐसे भी प्रकरण सामने आए जिसमें संबंधित कंपनियों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से वसूली के नोटिस जारी किए गए. हालांकि प्रशासन का दावा है कि जो शिकायत जनसुनवाई में आई हैं उन्हें दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details