मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे की इस पहल से बढ़ेगी आय, ट्रेनों से निकले गीले कचरे से तैयार की जाएगी खाद

इंदौर रेलवे ने एक नई पहल की है. इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतारे जाने वाले गीले कचरे से खाद तैयार की जाएगी.

ट्रेनों से निकले गीले कचरे से तैयार की जाएगी खाद

By

Published : Jul 4, 2019, 8:30 PM IST

इंदौर| रेल प्रशासन अब स्टेशनों को जीरो वेस्ट बनाने की कवायद शुरू कर दिया है. स्टेशन के साथ ट्रेनों में भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए नया प्रयोग शुरू किया गया है. जिसके तहत स्टेशनों और ट्रेनों से निकलने वाले कचरे से रेलवे अब खाद तैयार करेगा, इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष यूनिट बनाई जाएगी.

ट्रेनों से निकले गीले कचरे से तैयार की जाएगी खाद

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से चलने वाली करीब 37 ट्रेनों और उनके अंदर मौजूद पैंट्री कारों से निकलने वाला कचरा इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा. वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन पर उतारे जाने वाले इस कचरे से खाद तैयार की जाएगी. रेलवे के पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार रेल विभाग ये नवाचार ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई के साथ-साथ रेलवे को अतिरिक्त आय प्रदान करेगा. गीले कचरे के माध्यम से खाद तैयार की जाएगी, वहीं सूखे कचरे को रिसाइकिल किया जाएगा.

रेलवे की इस नई पहल से वर्तमान में इंदौर नगर निगम द्वारा अपनाई जा रही है. इस योजना के तहत तैयार की जाने वाली खाद रेलवे अपने क्षेत्र में लगाए गए पौधों में भी उपयोग करेगा. वहीं, अतिरिक्त को विक्रय कर रेलवे अतिरिक्त आय प्राप्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details