इंदौर। शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. चोरों ने इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के एक प्लाइवुड गोदाम को निशाना बनाया. गोदाम से बड़ी मात्रा में प्लाइवुड साफ कर दिया. घटना के बाद से गोदाम मैनेजर भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
इंदौर में चोरीः गोदाम से 10 लाख के प्लाइवुड गायब, मैनेजर भी फरार - plywood theft
लसूडिया थाना क्षेत्र के एक गोदाम में 10 लाख रुपए के प्लाइवुड चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से मैनेजर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
लसूडिया थाना क्षेत्र
कंपनी के एमडी अनिल जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी दुकान से लाखों रुपए का प्लाईवुड चोरी हुआ है.मैनेजर भी फरार है. मैनेजर का नाम रामलाल साँवले बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने अमित जैन की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी मैनेजर की तलाश शुरू की है.