मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैनेजर ने जहर खाकर किया सुसाइड, रेलवे ट्रेक के पास मिला शव - Manager sued after consuming poison

इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के पास मनावर की कंपनी में पदस्थ मैनेजर का शव मिला है. मैनेजर ने जहर खाकर आत्महत्या की है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Indore
मैनेजर ने जहर खाकर किया सुसाइड

By

Published : Feb 14, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 3:59 PM IST

इंदौर। जिले के राऊ थाना क्षेत्र में उड़ीसा के रहने वाले एक युवक की बॉडी मिली है, ये युवक एक कम्पनी मैनेजर था. जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो जानकारी लगी थी मैनेजर ने जहर खाकर आत्महत्या की. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मैनेजर ने जहर खाकर किया सुसाइड

राऊ पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के नीचे एक बॉडी पड़ी हुई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस को यह जानकारी लगी कि जिस युवक की बॉडी ब्रिज के नीचे मिली हुई है. वह तकरीबन 4 दिन पहले मनावर से अपने घर से गायब हुआ था और परिजनों ने पूरे मामले की सूचना मनावर थाने पर दी और मनावर पुलिस ने इस पूरे मामले में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज किया था. वहीं युवक की पहचान मनोज मूलतः कटक उड़ीसा के रूप में हुई है.

पहचाना करने में करनी पड़ी मशक्त

पुलिस को परिजनों तक सूचना पहुचाने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने उसके पास से कई तरह के दस्तावेज जब्त किए उनमें से कुछ दस्तावेज उड़ीसा के मिले. वहीं युवक के पास से मनावर की दुकान से संबंधित कुछ सामान खरीदा गया था, वह पर्ची मिली उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में मनावर पुलिस से संपर्क किया और यह जानकारी लगी कि यह पिछले चार दिनों से मनावर से गायब है. इसके बाद इस पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी गई. फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया लेकिन प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या करना ही सामने आ रहा है.

मनवार की एल्ट्राट्रेक कम्पनी में मैनेजर के पद पर था पदस्थ

मृतक मनोज मूलतः उड़ीसा के कटक का रहने वाला था और मनावर की अल्ट्राटेक कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ था. अभी कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने उसे ट्रांसफर कर मनावर भेजा गया था, तकरीबन 4 साल पहले भी वह मनावर की अल्ट्राटेक कंपनी में काम कर चुका था और काम अच्छा होने के कारण ही उसे एक बार फिर कंपनी ने मनावर में काम करने के लिए पहुंचाया था. मृतक को मनावर पहुंचे एक महीना भी नहीं बीता था कि अचानक से वह 8 फरवरी को अपने घर से गायब हो गया और इसके बाद उसके परिजनों ने मनावर थाने पर पूरे मामले की में गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज करवाया.

अयोध्यानगर में मौत के दो मामले, युवती की खेल-खेल में गई जान, युवक ने लगाई फांसी

पारिवारिक विवाद या अन्य कारणों के चलते की आत्महत्या

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है, वहीं उसके कुछ आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले परिजन भी इंदौर पहुंचे हैं. वहीं कंपनी के भी कुछ कर्मचारी इंदौर पहुंच गए हैं. उनके बयानों के आधार पर यह संभावना जरूर बनती जा रही है कि घर में कुछ पारिवारिक विवाद के चलते व्यक्ति ने इस तरह का कदम उठाया होगा.

इंदौर: फिजियोथेरेपिस्ट ने क्लीनिक में लगाई फांसी

बता दें, इस पूरे मामले में राऊ और मनावर पुलिस संयुक्त जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जहां मनावर पुलिस ने गुमशुदगी के बाद परिजनों के बयानों के आधार पर जांच करेगी, तो वहीं राऊ पुलिस इस पूरे मामले में आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच में जुटी रहेगी. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस की तरह के खुलासे करती है.

Last Updated : Feb 14, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details